मनबढ़ों ने पान की दुकान में लगाई आग, 10 हजार का सामान जलकर खाक
 

सैयदराजा थाना के नौबतपुर ग्राम सभा में बीती रात मन बढ़ युवक ने पान के दुकान की गोमटी और झोपड़ी में आग लगा दी। इससे दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया।
 
पान के दुकान में लगी आग

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना के नौबतपुर ग्राम सभा में बीती रात मन बढ़ युवक ने पान के दुकान की गोमटी और झोपड़ी में आग लगा दी। इससे दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार किशन गुप्ता का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


किशन गुप्ता के मुताबिक कंदवा थाना के चिरईगांव निवासी राजदीप सिंह उर्फ सोनू से पिछले दिनों सामान के लेनदेन में बहस हो गई थी, जिस पर उसने आग लगाने की धमकी दी थी। सोमवार की रात सोनू दुकान पर आया और बेवजह बहस करने लगा। दुकानदार दुकान बंद कर घर चला आया। चार बजे भोर में ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दी। किशन ने बताया कि दुकान में लगभग 10 हजार रुपए का सामान था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। कहा कि 22 अप्रैल को बेटी की मिर्जापुर जिले में शादी होनी है। शादी का प्रबंध कैसे करूं समझ में नहीं आ रहा। 

इस संबंध में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की तहरीर मिली है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।