दुकान के सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा तफरी, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
गुरु पूर्णिमा के लगे मेले के दौरान दुकान के सिलेंडर में लगी आग
हर तरफ मची अफरा तफरी
किसी तरह पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित नए सरकार के कुटिया के बाहर गुरु पूर्णिमा को लगे मेले में रविवार की रात नौ बजे एक पटरी दुकान के सिलेंडर में आचानक से आग लग गई। दुकान में आग लगते ही मेले में अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। देखते ही देखते कुछ और दुकानें भी आग की जद में आ गईं। आस पास के दुकानदारों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।
आपको बता दें कि गुरु पूर्णिमा को लगे मेले में रविवार की रात नौ बजे एक पटरी दुकान के सिलेंडर में आचानक से आग लग गई। दुकान में आग लगते ही मेले में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिससे कुछ और दुकानें भी आग की जद में आ गईं। आस पास के दुकानदारों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होते होते टल गया।
गुरु पूर्णिमा के चलते मौके पर भारी भीड़ थी। संयोग अच्छा रहा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।