घर में घुसकर किसी ने लगाई आग, जल गया जनरेटर व रथ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिला मुख्यालय के शंकर मोड़ पर खड़े दो डीजे व रथ में अचानक रात्रि में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मची गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया। अज्ञात कारणों व शरारती तत्व आशंका व्यक्त की जा रही है । बताते चलें कि शंकर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिला मुख्यालय के शंकर मोड़ पर खड़े दो डीजे व रथ में अचानक रात्रि में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मची गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया। अज्ञात कारणों व शरारती तत्व आशंका व्यक्त की जा रही है ।

बताते चलें कि शंकर मोड़ पर स्थित काशी डीजे के नाम से संचालित रथ व डीजे में खड़ा बंद घर में बंद रथ अचानक 3:15 बजे आग लगने के कारण जलकर राख हो गया । जब आग की लपट और धुएं को देखकर लोग मौके पर पहुंचे तो तब तक काफी रथ के हिस्से जल चुके थे। लेकिन पुलिस व लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।

इस संबंध में डीजे संचालक काशी ने बताया कि यह आगजनी किसी शरारती तत्व का आशंका लग रही है, जिसके कारण हमारे घर के अंदर खड़ा रथ जल गया। जिसमें लगभग पांच से छह लाख की क्षति हुई है और इसमें दो रथ ट्राली के साथ ही तीन जनरेटर भी जलकर राख हो गया।