बाटी चोखा बनाते समय लॉन में लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
 

जिला मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड में सर्किट हाउस के पास मां विंध्यवासिनी लान में बाटी चोखा बनाते समय चिंगारी से अचानक आग लग गई।
 

फायर टीम ने आग पर पाया गया काबू

विंध्यवासिनी लान में अचानक लगी आग

झोपड़ी व शामियाना जलकर राख

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के पास बाटी चोखा बनाते समय विंध्यवासिनी लान में अचानक आग लग गयी। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर विकेट की टीम ने घंटे ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू  पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड में सर्किट हाउस के पास मां विंध्यवासिनी लान में बाटी चोखा बनाते समय चिंगारी से अचानक आग लग गई। जिससे लॉन में बनी हुई झोपड़ी व शामियाना जलने लगा। आग इस प्रकार लगी थी कि धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर ली। जैसे लोगों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई,  तभी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं बताया जा रहा है कि लॉन के सामान सहित अन्य वस्तु भी जलकर खाक हो गए हैं।

इस संबंध में चौकी प्रभारी शिव बाबू यादव ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस फोर्स पहुंच गई और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान  लॉन के समान  और कुछ चीजें चिंगारी से फैली आग में जले हैं। मौके पर बनी  झोपड़ी सहित कई सामान जल गए हैं।