बिजली विभाग की लापरवाही से जल गयी गेहूं की खड़ी फसल, देर से आई फायर ब्रिगेड
 

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की इस लापरवाही से आए दिन किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जल रही है, क्योंकि 33 हजार और 11 हजार के बिजली के कई खंभे खेतों के बीच से गये हैं। इसकी वजह शॉर्ट सर्किट होने या तार के गर्म  होने से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जल जाया करती है। 
 

शॉर्ट सर्किट से गेहूं के फसल में लगी आग

3 बीघे फसल जलकर हुई खाक

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुझाई आग

आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
 

 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पड़या गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से किसानों की 3 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।  तत्काल ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया पर तेज हवा होने के कारण तब तक 2 बीघे गेहूं की फसल जल गई । मौके पर पहुंचकर लेखपाल और कानूनगो ने नुकसान का जायजा लिया और नियमानुसार मुआवजे की बात कही।

  <a href=https://youtube.com/embed/KOoqHpuorlI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KOoqHpuorlI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बताते चलें कि पडया गांव में आज लगभग 10.15 बजे के करीब बिजली के 33000 वोल्ट के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।  शॉर्ट सर्किट में छोटी सी चिंगारी निकली और तेज हवा और धूप के वजह से चिंगारी ने विकराल का रूप धारण कर लिया, जिसे देखते ही देखते मिनटों में 3 बीघे  गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।

 

 ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की इस लापरवाही से आए दिन किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जल रही है, क्योंकि 33 हजार और 11 हजार के बिजली के कई खंभे खेतों के बीच से गये हैं। इसकी वजह शॉर्ट सर्किट होने या तार के गर्म  होने से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जल जाया करती है। जिले में आए दिन जलने की खबर आ रही है। अगर ये बिजली के पोल किसी रोड या नहर के किनारे से गए होते तो ऐसी अनहोनी नहीं होती।

 

 ग्रामीणों ने बताया कि 1 हफ्ते पहले भी इसी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से बुझा दिया था और ऐसा ही मामला आज भी देखने को मिला है। ग्रामीणों के द्वारा समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया और फायर ब्रिगेड की टीम हर समय की तरह आज भी आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची। 

इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुरुचरण यादव की 2 बीघे और संतोष यादव की 1 बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया की मौके पर पहुंचे लेखपाल और कानूनगो ने जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।