नवागत BDO पंचायतों को डिजिटल बनाने पर दे रहे जोर, पहली मीटिंग में बता दिया अपना एजेंडा
चंदौली जिले में नवागत बीडीओ राजेश नायक ने सोमवार को एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय सहित समस्त सचिव व ब्लॉक कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान मनरेगा, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय के कार्यो का गहनता से समीक्षा किया। उन्होंने चेताया कि मनरेगा कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जायेगा। शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।
आप को बताया दें कि जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पहली समीक्षा बैठक की गयी ।
इस बैठक के दौरान सचिव, रोजगार सेवक और तकनिकी सहायकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि मनरेगा कार्य में किसी प्रकार की घालमेल बर्दास्त नही किया जायेगा। ठेकेदार के बजाय स्वंय कार्य का स्थलीय निरीक्षण करें। इसके अलावा दो अक्तूबर से पूर्व सभी सामुदायिक शौचालय को अपडेट कर दिया जाय। इसके अलावा सभी पंचायतों को डिजिटल करने का निर्देश दिया। अंत में सीएचसी मार्ग का टेंडर कराकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने का गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एडीओ पंचातय बजरंगी पांडेय, सचिव राम सिंह, मनोज सिंह, सुभाष चंद भारती, अरविंद गौतम, संजय यादव, जितेन्द्र,जीआईसी कृति रधुवंशी, महेन्द्र यादव, पवन दूबे सहित अन्य मौजूद रहे।