भीषण गर्मी भीषण कहर जारी, बेजुबानों का भी जीना बेहाल, नदियों में मरने लगीं मछलियां
भीषण गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ बेजुबान का भी जीना बेहाल कर दिया हैं। कर्मनाशा नदी सूखने के कगार पर पहुंच गई है, जिस कारण मछलियां मरने लगी हैं।
Jun 10, 2024, 11:28 IST
कर्मनाशा नदी का सूखने लगा है पानी
किनारों पर आकर मरने लगीं हैं मछलियां
ग्रामीण कर रहे हैं नदी की सफाई की मांग
चंदौली जिले में भीषण गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ बेजुबान का भी जीना बेहाल कर दिया हैं। कर्मनाशा नदी सूखने के कगार पर पहुंच गई है, जिस कारण मछलियां मरने लगी हैं। ग्रामीणों ने नदी की सफाई कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि कैमूर की पहाड़ी से निकली यूपी-बिहार को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी का अस्तित्व संकट में दिख रहा है। नदी की तलहटी में स्थित गड्ढों में सिर्फ पानी बचा है। नदी का बहाव थम गया है और पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई है। सामान्य से ज्यादा तापमान में पानी गर्म होने से मछलियां मर रही हैं।
इस संबंध में आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि प्रदूषित हो चुकी नदी और जलीय जीवों को बचाने के लिए प्रशासन को गंभीर कदम उठाना चाहिए। ग्रामीणों ने नदी की सफाई कराने की मांग की है।