नगर पंचायत चुनाव को लेकर सैयदराजा नगर पंचायत में फ्लैग मार्च
चंदौली पुलिस व आरएएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
शांतिपूर्वक चुनाव कराने की अपील
कस्बे के हर इलाके में लोगों को किया सतर्क
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में होने वाले नगर पंचायत के चुनाव को देखते हुए आज सैयदराजा पुलिस व सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स के सिपाहियों ने क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च कर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की लोगों से अपील की।
बता दें कि सैयदराजा थाने से पैदल गस्त और फ्लैग मार्च कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसमें क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह व थाने की फोर्स के साथ ही साथ 91वीं आरएएफ के उपकमाडेंट डीके सिंह, सहायक कमांडेंट सरोज कुमार के नेतृत्व में सैयदराजा के नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए पैदल गस्त किया गया।
आरएएफ के जवानों में महिला बल के साथ ही साथ पुरुष द्रुत कार्य बल के 120 जवानों द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। सैयदराजा थाने से फ्लैग मार्च शुरू होकर स्टेशन रोड, मेन बाजार, दुधारी पुलिया के साथ-साथ सारे नगर भ्रमण करते हुए सराय की जामा मस्जिद होते हुए सैयदराजा थाने पर जाकर संपन्न हुआ।
जिले में शांतिपूर्वक सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपने स्तर से तैयारियां की हैं, लेकिन इसके बीच बीच में इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करके लोगों को संदेश देने की कोशिश की जाती है।