चार ब्लॉकों में खरीदी गईं 40 फॉगिंग मशीनें, अब गांवों में भी मारे जाएंगे मच्छर

जिला पंचायतराज विभाग मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव की योजना बनाई है।
 

ग्राम पंचायतों में कराई जाएगी फॉगिंग

समय पर होगा दवाओं का छिड़काव

जिले का मलेरिया विभाग देगा सबको ट्रेनिंग

चंदौली जिले में मच्छरों के प्रकोप से निपटने के लिए ग्राम पंचायतों में दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराई जाएगी। इसके लिए जिले के शहाबगंज, चंदौली, चकिया और नौगढ़ ब्लॉक में 40 फॉगिंग मशीनें खरीदी गई हैं।

आपको बता दें कि बाकी विकास खंडों में भी मशीनें खरीदी जाएंगी। जिले में 734 ग्राम पंचायतें और 1600 से ज्यादा मजरे हैं। जिला पंचायतराज विभाग मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव की योजना बनाई है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में फागिंग मशीन खरीदी जाएंगे।

बताते चलें कि फिलहाल शहाबगंज, चंदौली, चकिया और नौगढ़ ब्लॉक में 40 मशीनें खरीदी गई हैं। बाकी ब्लॉकों में भी फॉगिंग मशीनें खरीदी जाएंगी। मलेरिया विभाग ग्राम पंचायतों को दवाइयां मुहैया कराने के साथ लोगों को ट्रेनिंग भी देगा, ताकि अपने गांव में लोग फॉगिंग कर सकें। संक्रामक बीमारियां से निपटने में मदद मिलेगी।

इस संबंध में सहायक जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजीव सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में फागिंग के लिए मशीनें खरीदी जा रही हैं। चार ब्लाकों में 40 मशीनें खरीदी जा चुकी हैं। ग्रामीणों को ट्रेनिंग देने के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।