पनीर की सब्जी खाने से 3 बच्चों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती 
 

बबलू की पत्नी पनीर की सब्जी बनाकर अपने तीनों बच्चों को खिला दी खाना खाने के बाद कुछ देर उसके तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया ।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा में रात में पनीर खाने से एक ही घर के 3 बच्चों की हालत बिगड़ी गई। घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजनों ने तत्कालीन चार पहिया वाहन पर बैठा कर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां सभी लोग का उपचार चल रहा है।

 बताते चलें कि कस्बा निवासी बबलू साहनी घर पर खाना बनाने के लिए बाजार के एक दुकान से पनीर व सफल मटर खरीद कर घर लेकर आए, वही बबलू की पत्नी पनीर की सब्जी बनाकर अपने तीनों बच्चों को खिला दी खाना खाने के बाद कुछ देर उसके तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया कुछ समझ में नहीं आ रहा था तभी बबलू पत्नी ने खाने को चखा तो उसकी भी तबीयत बिगड़ने लगी।

 पिता ने तत्कालीन अपने बच्चे विशाल 12 वर्ष, प्रीतमा 10 वर्ष, कुमकुम 16 वर्ष, पत्नी पानपति 40 वर्षों की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उन लोग का उपचार चल रहा है वही कुछ मौजूदा लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर परिजनों से बात विचार कर जांच पड़ताल में जुटी है