रविवार को पैदल गश्त करते दिखे पुलिसकर्मी, दिखा कप्तान के फरमान का असर
गश्त के दौरान चेकिंग और अपराधियों पर नजर
आमजन व व्यापारियों से संवाद करने की कोशिश
कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास
चंदौली जिले में पुलिस आजकल आगामी त्यौहारों को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सायंकालीन पैदल गश्त करने के लिए निर्देश दिया है। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के त्यौहार के मद्देनजर जिले में रविवार को कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए लिए सायंकालीन गश्त पर जोर दिया जा रहा है।
जिले के एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आगामी त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दृष्टिगत जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं व महिलाओं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद चन्दौली पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है।