मारूती वैन में चोरी से ले जा रहे थे सागौन की लकड़ी, वन विभाग ने दबोचा

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने मारुति वैन में लकड़ी की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कीमती लकड़ी भी बरामद की
 

गाड़ी में कुल 14 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई

लकड़ी की कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने मारुति वैन में लकड़ी की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कीमती लकड़ी भी बरामद की है। 

बताया जा रहा है कि चकिया इलाके में वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ तस्कर जंगल से की कीमती जंगली लकड़ी को काटकर कार के द्वारा कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं। तभी रेंजर के नेतृत्व में गठित टीम में सपही बीट के जंगल में घेराबंदी कर मारुति वैन में लकड़ी लाद कर ले जा रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस गाड़ी में कुल 14 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई है।

 आपको बता दें कि चकिया रेंज में सागौन के जंगल हैं और इस पर तस्करों की नजर रहती है। अक्सर चोरी छुपे तस्कर लकड़ियों को काटकर बेचने का काम करते हैं। 

गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए रेंजर इकबाल नारायण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मारुति वैन में 14 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई है और वाहन को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया गया है। पकड़ी गई सागौन की लकड़ी की कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही है।