पूर्व विधायक मनोज सिंह W ने पशु अस्पताल का लिया जायजा, भाजपा सरकार से पूछा सवाल
सपा सरकार में बने पशु अस्पताल पर डॉक्टर नहीं दे पाए भाजपा के विधायक
केवल गिनाते रहे वाहवाही वाले काम...मनोज सिंह ने पूछा सरकार से सवाल
चंदौली जिले के सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू आज गौ सेवा का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार पर हमलावर रहे। इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक में बनाए गए पशु अस्पताल का जायजा लिया और सरकार व स्थानीय विधायक की नाकामियों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि सरकार गौ सेवा के नाम पर जनता को छलने का काम कर रही है। यदि गौ-माता के प्रति सरकार की संवेदना होती तो माधोपुर में बनकर तैयार अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती कर पशुओं का ईलाज हो रहा होता। लेकिन यह सरकार इतनी निकम्मी व नाकारा है कि पांच साल में बने-बनाए पशु अस्पताल में चिकित्सक तक तैनात नहीं कर पायी है। ऐसी सरकार से किसी भी प्रकार की उम्मीद करना बेमानी होगी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह विधायक थे, तो उनका घोड़ा बीमार होने के बाद समय पर समुचित उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पशुपालकों की पीड़ा का ऐहसास हुआ, तो मनोज सिंह डब्लू ने सपा सरकार में माधोपुर में पशु अस्पताल की नींव रखी और अपने प्रयासों से पूरा का पूरा अस्पताल भवन तैयार करवा दिया, लेकिन इसी बीच चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण अस्पताल पर चिकित्सक की तैनाती का मौका मनोज सिंह डब्लू को नहीं मिला। सबको उम्मीद थी कि सपा के काम का लाभ भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मिलेगा, लेकिन सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
आप को बता दें कि गुरुवार को माधोपुर पशु अस्पताल पहुंचे मनोज सिंह डब्लू ने फेसबुक पर लाइव आकर अस्पताल भवन के एक-एक कोने को दिखाया। साथ ही भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक की नाकामियों पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार गौ माता की सेवा की बात करती, गौशाला की बात करती है। लेकिन पांच साल में बने बनाए अस्पताल में गौ-माता के लिए एक डाक्टर तैनात नहीं कर पायी। रही बात गौशाला की तो वहां मवेशियों के साथ किस तरह की क्रूरता की जा रही है यह किसी से छिपा नहीं है।
उन्होंने कहा कि गौ-माता व गौसेवा केवल भाजपा का चुनावी एजेंडा है इसके प्रति आस्था से भाजपा का कोई वास्ता सरोकार नहीं है।