बोलेरो व बाइक में टक्कर होने के बाद जमकर हुई मारपीट, 4 लोग हुए घायल तो थाने पहुंचा मामला
बोलेरो चालक सैयदराजा के मनराजपुर निवासी कन्हैया यादव व उनके पुत्र बताए जा रहे हैं, जो जो अपनी बेटी की हत्या के मामले में पैरवी के लिए चंदौली कोर्ट में आए हुए थे। तभी बाइक सवार की लोगों की टक्कर बोलेरो गाड़ी से हो गई और इसी में कहासुनी होते हुए बतरस इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।
मनराजपुर हत्याकांड के कन्हैया यादव पर हमला
शिवम सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
पुलिस बता रही केवल एक्सीडेंट का है मामला
कन्हैया यादव लगा रहे और भी आरोप
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी के पास शनिवार को बोलेरो व बाइक में टक्कर होने के बाद वहां मारपीट जमकर हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। वहीं बोलेरो गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों के ओर से दो-दो लोग घायल हुए हैं और दोनों लोगों ने सदर कोतवाली में लिखित तहरीर भी दी है। दोनों की तहरीर के अनुसार पुलिस मेडिकल मुआयना कराकर मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने में जुट गई है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के तहसील व कचहरी अंडर पास के पास बोलेरो व बाइक में टक्कर हो गई। बाइक में टक्कर होने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही और उसके बाद हाथापाई भी शुरू हो गई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर मारा पीटा।
वहीं बाइक चालकों द्वारा बोलेरो गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और थाने पर दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मेडिकल मुआयना और एफआईआर की कार्यवाही में जुट गई।
बोलेरो चालक सैयदराजा के मनराजपुर निवासी कन्हैया यादव व उनके पुत्र बताए जा रहे हैं, जो जो अपनी बेटी की हत्या के मामले में पैरवी के लिए चंदौली कोर्ट में आए हुए थे। तभी बाइक सवार की लोगों की टक्कर बोलेरो गाड़ी से हो गई और इसी में कहासुनी होते हुए बतरस इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।
इस मामले में कन्हैया यादव कहना है कि वह अपने बेटी की हत्या के मामले में सीबीसीआईडी जांच में हुयी देरी व मामला का अपडेट लेने के लिए उसकी तारीख पर आये थे। तभी इन लोगों द्वारा मेरे पर हमला बोल दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से मनिहरा गांव के रहने वाले शिवम सिंह का कहना है कि वे अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आये थे, तभी उनकी गाड़ी में टक्कर हो गई और बोलेरो गाड़ी के चालक द्वारा धारदार हथियार से उनके ऊपर धावा बोल दिया गया है, जिसमें वे घायल हैं।
इसके बाद दोनों पक्षों से तहरीर मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस द्वारा मेडिकल मुआयना कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में सदर कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से कुल 4 लोग घायल हैं, जिसमें दी गई तहरीर के अनुसार शिवम सिंह के तहरीर पर 323 व 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि कन्हैया यादव के तहरीर के अनुसार 323, 504, 506 तथा 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाती है। वहीं शिवम यादव रेफर होने के कारण इनको भी निजी मुचलके पर छोड़ा जा रहा है।
वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह का कहना है कि यह मामला केवल एक्सीडेंट से संबंधित है। इसे पिछले के किसी मामले से जोड़ने का कोई औचित्य ही नहीं है और सारे मामलों की जांच कराई जा रही है। इसमें संबंधिथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही जरूर की जाएगी।