नकली आभूषण के बदले धोखाधड़ी, सोने व चांदी का आभूषण लेकर जालसाज हुआ फरार
पीड़ित दुकानदार हो गया है परेशान
सोशल मीडिया और पुलिस दोनों से मदद की लगा रहा गुहार
जालसाज की तस्वीर के आधार पर शुरू हो गयी है खोज
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के ककरही स्थित सोने व चांदी की दुकान में एक जालसाज धोखाधड़ी से सोने व चांदी का आभूषण लेकर फरार हो गया है। अब पीड़ित व्यक्ति उसे ढूढने व खोजने की कोशिश कर रहा है और लोगों से पहचान करके पकड़वाने में मदद मांग रहा है।
आपको बता दें कि किदवई नगर कस्बा निवासी किशन वर्मा की ककरही में सोने व चांदी की दुकान है। बीते दिनांक 24 जून, 2024 को शाम को दुकान में एक व्यक्ति आया, वह व्यक्ति ने थैले में एक गिलट का गहना लिया हुआ था। वह मोल भाव करके अपनी बातों में उलझाकर चांदी का बेरवा बताकर गिलट का बेरवा दे दिया।
इस सम्बंध में दुकानदार किशन वर्मा ने बताया कि नकली गहने के बदले वह अन्य आभूषण जैसे झुमका व झाला ले गया, जिसकी कीमत लगभग 86,000/- रूपये है। साथ में उसने केवल नगदी 2500/- रूपए दिया था। व्यक्ति आनन फानन में गहने व नगदी लेकर फरार हो गया। जब मुझे आभास हुआ कि यह नकली आभूषण बदले में दिया है। मैंने उसका पीछा किया, लेकिन जब तक वह फरार हो चुका था।
पीड़ित ने बताया कि सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पीड़ित ने बुधवार को मामले को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया है। साथ ही पुलिस थाने को भी सूचना दी है।
इस बाबत सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिला है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। जालसाज जल्द ही पकड़ा जाएगा।