चंदौली में एक्टिव है साइबर क्राइम सेल, फ्रॉड से वापस कराए 10 हजार रुपए
 

रतन बाबू पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम अदलहाट थाना रानीबाग फतेहपुर जनपद मिर्जापुर को फ्रॉड द्वारा फोन काल के माध्यम से बातों में  भ्रमित कर  कुल 10 हजार रुपए लेकर अपना शिकार बनाया गया था।
 

 फोन काल के माध्यम रतन बाबू को लगाया था चूना

4 सितंबर को की थी कंप्लेन

फ्रॉड से वापस कराए 10 हजार रुपए


आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल ले रहे हैं। इसी क्रम में रतन बाबू पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम अदलहाट थाना रानीबाग फतेहपुर जनपद मिर्जापुर को फ्रॉड द्वारा फोन काल के माध्यम से बातों में  भ्रमित कर  कुल 10 हजार रुपए लेकर अपना शिकार बनाया गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी रतन बाबू द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2023 को  फ्रॉड का शिकार होने के सम्बन्ध में एसपी चंदौली से शिकायत की थी।

पुलिस अधीक्षक ने  पुलिस उपाधीक्षक व साइबर सेल प्रभारी को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव अपनी साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी रतन बाबु को हुए कुल 10 हजार रुपए वापस दिलवा दिया है।