उज्जवला गैस धारकों के साथ धोखेबाजी,1800 रुपयें की मांग कर रहें एजेंसी संचालक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
देश में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉक डाउन की पीरियड में लोग सहयोग और सेवा करने के लिए पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं,वहीं यह लॉक डाउन का पीरियड गैस एजेंसी मालिकों के लिए एक लूट का माध्यम बन गया है ।
ताजा मामला बबुरी थाने के पचोखर पांडेयपुर स्थित रामदेइ भारत गैस एजेंसी का है जहां उज्जवला गैस धारकों के साथ धोखेबाजी करते हुए अभी तक सिलेंडर चूल्हा मुहैया नहीं कराया गया है। गरीबों के खाते में जब भारत सरकार द्वारा गैस भरने के लिए पैसा भेजा गया तो वह गैस भराने के लिए सिलेंडर की मांग करने लगे । तभी एजेंसी संचालक ने खजूर गांव के संतोष गुप्ता द्वारा उपभोक्ताओं से अट्ठारह सौ रुपए की मांग करते हुई सिलेंडर देने की बात कही गई। जिससे गरीब परेशान होकर गुहार लगा रहे हैं।
हालांकि इस संबंध में गैस एजेंसी मालिक ने भी कानून बताते हुए 6 सिलेंडर की सब्सिडी की मांग कर 300 रुपये के हिसाब से 1800 रुपये खुलेआम लेने का निर्देश दिया है । यह पहला मामला नहीं है इस तरह का जनपद के कई एजेंसियों में दर्जनों मामले हैं।
जहां मोदी सरकार गरीबों को पेट भरने के लिए नि:शुल्क गैस व अन्न सहित उनके खाते में पैसे दे रही है वहीं गैस एजेंसी संचालक अपने गुर्गों से इन गरीबों को लूटने का काम कर रहे हैं ।
इस संबंध में चंदौली जिला आपूर्ति अधिकारी तत्काल जांच कर करवाई करते हुए भारत गैस को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।