जानिए कहां बन रहा है 70 साल से अधिक की उम्र वालों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड लाइए आयुष्मान कार्ड बनवाइए
अब वरिष्ठ नागरिक का भी 5 लाख का इलाज होगा मुफ्त
हरिओम व आयुष्मान हॉस्पिटल में बन रहा है आयुष्मान कार्ड
सेवा का उठा सकते हैं लाभ
चंदौली जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब स्वास्थ्य को लेकर खुशखबरी है । जिसमें 70 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक के मुक्त इलाज के सुविधा मुहैया की जा रही है । सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिक जनों को आयुष्मान कार्ड से देने का फैसला लिया गया है जिसके अंतर्गत हरिओम हॉस्पिटल वह आयुष्मान हॉस्पिटल में 70 साल के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है ।
बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल में 70 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा का आगाज होने के बाद अब 5 लाख तक के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहा है।
वही जनपद के वरिष्ठ नागरिक अपना निशुल्क आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं । यदि आने में असमर्थ होने वाले वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हरिओम हॉस्पिटल की पहल भी की जाएगी ।
इस संबंध में अस्पताल संचालक डॉ विवेक सिंह ने बताया कि पहले चरण में अस्पताल के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड लाना है लेकिन जिनके पास जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। वे लोग केवल आधार कार्ड भी लाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वही अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने की सरकार की योजना को सफल बनाने के लिए हरिओम अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निशुल्क शुरू किया गया है । वहीं जनपद के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पहल कर अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें ,ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।