आ रहा है ‘आयुष आपके द्वार’, फ्री कैंप से मिल रही दवाएं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आयुष आपके द्वार उत्तर प्रदेश सोसाइटी द्वारा आयोजित कैंप का आयोजन श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा में किया गया जिसमें जिसमें मरीजों का फ्री चेकअप कर उन्हें दवा वितरित की गई। बताते चलें कि राजकीय होम्योपैथ चिकित्सालय पंचदेवरा द्वारा आयोजित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आयुष आपके द्वार उत्तर प्रदेश सोसाइटी द्वारा आयोजित कैंप का आयोजन श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा में किया गया जिसमें जिसमें मरीजों का फ्री चेकअप कर उन्हें दवा वितरित की गई।

बताते चलें कि राजकीय होम्योपैथ चिकित्सालय पंचदेवरा द्वारा आयोजित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के लोगों ने अपने स्वास्थ्य का चेकअप करा कर संबंधित डॉक्टर व रोग विशेषज्ञों से राय लेकर फ्री दवा प्राप्त किए। इस कैंप के माध्यम से सभी रोगियों को होम्योपैथ की तरफ आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें हर प्रकार के 77 रोगियों ने अपना फ्री चेकअप करके फ्री दवाइया वितरित की गई। वही विद्यालय के छात्रों का भी चेकअप कर उन्हें दवा वितरित किया गया।

इस संबंध में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पंचदेवरा के होम्योपैथ चिकित्सा प्रभारी धर्मदेव प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि लोगों के पास जाकर इसलिए इलाज किया जा रहा है कि जिस में असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथ से किया जा सके और लोग होम्योपैथ के इलाज के माध्यम से रोगों को जड़ से समाप्त कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जिन मरीजों का फ्री चेकअप किया गया उन्हें आगे की दवा लेने के लिए राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पंचदेवरा से संपर्क कर दवा प्राप्त की जा सकती है।

इस कार्यक्रम में सहयोग के रूप में राजकीय चिकित्सालय पंचदेवरा के फार्मासिस्ट अनूप कुमार सिंह एवं वार्ड बॉय वीरेंद्र कुमार पाठक का भरपूर सहयोग रहा विद्यालय के अध्यापकों ने भी सहयोग प्रदान किया।