सैयदराजा के रामलीला मैदान में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, कराएं अपना इलाज
सांसद महेंद्र नाथ पांडेय का सहयोग
BHU के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा इलाज
28 जनवरी रविवार को लगेगा कैंप
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में BHU के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। 28 जनवरी को दिन रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवा देने की तैयारी की गयी है।
बता दें कि जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के सौजन्य से मालवीय सेवा प्रकल्प द्वारा सैयदराजा नगर पंचायत के सहयोग से रामलीला मैदान में 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क (डेंटल चैकअप) दांत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू द्वारा बताया गया कि इस दंत चिकित्सा शिविर में नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा अन्य ग्रामीण इलाकों के लोग शिरकत करके लाभ उठा सकते हैं।