मददगार पहल : जिला अस्पताल में संस्था देती है भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को खिचड़ी
चंदौली जिला अस्पताल में भारतीय युवा शक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन खिचड़ी वितरित की जाती है, ताकि उनको पौष्टिक भोजन देने के साथ साथ उनकी मदद की जा सके।
बताते चलें कि भारतीय युवा शक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल की परिसर में खुद ही अपने हाथों से खिचड़ी बनाकर जिला अस्पताल में मरीजों के साथ-साथ वहाँ मौजूद उनके परिजनों को प्रतिदिन वितरण करने का कार्य किया जाता है।
यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर 2021 से लगातार संस्था की ओर से जारी है, जिससे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनको उनके परिजनों को पुष्टिवर्धक खिचड़ी मिल रही है और गरीब लोगों की मदद हो रही है।
संस्था के संचालक पंडित कृष्णा तिवारी का कहना है कि यह कार्य इसलिए किया जाता है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजन किस हालत में यहां आ गए हैं और उनके पास धन की क्या स्थिति है..यह किसी को पता नहीं होती है। मरीज को लेकर हर कोई परेशान रहता है और उनके खाने पीने में कोई मदद कर दे तो बड़ी राहत होती है। इसको देखते हुए यहां के लोगों को निशुल्क खिचड़ी के रूप में भोजन देने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों से सहयोग लेकर संचालित हो रहा है और गरीबों की मदद के लिए हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं।