डाला छठ के पावन पर्व पर नगर पंचायत तालाब पर नवयुवक जन सेवा समिति ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप
चंदौली जिले के सैयदराजा में नवयुवक जन सेवा समिति व सैयदराजा मेडिकल एसोसिएशन संयुक्त तत्वधान में नगर पंचायत तालाब पर छठ के पावन पर्व पर निशुल्क मैडिकल कैंप की व्यवस्था की गई। मेले में किसी प्रकार की अकास्मिक घटना घटने पर उनकी मदद की जाएगी और मेडिकल सेवा निशुल्क दी जाएगी l
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि नगर के चारों ओर से लोगों का नगर पंचायत के तालाब पर छठ पूजा पर आना होता है जिसमें लगभग 7000 लोगों की भीड़ होती है। समिति हमेशा सामाजिक कार्यों को करती आयी है । इसी के स्वरूप तालाब पर निशुल्क मैडिकल कैंप लगाकर लोगों की सेवा देने का कार्य नवयुवक जन सेवा समिति व वह सैयदराजा मेडिकल एसोसिएशन द्वारा यह व्यवस्था किया गया l शाम व सुबह दोनो वक्त निःशुल्क मेडीकल कैम्प लगाया गया l जिससे किसी भी प्रकार की घटना न घाट सके और हमारी महिलाएं सुरक्षित रहें l
मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोनू चौरसिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संगठन के द्वारा निशुल्क मैडिकल कैंप की व्यवस्था कर लोगों को निशुल्क सेवा प्रदान की जाती है। डाला छठ के पावन पर्व लोगों की सेवा करने का कार्य बहुत ही पुनीत माना जाता हैं l कैंप में चंदौली सदर एसडीएम श्रीमती हर्षित सिंह का भी आगमन हुआ उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना किया l वह अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मेडिकल कैंप की टीम नगर पंचायत तालाब की शोभा बढ़ा रही है l कहा कि पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने अथक प्रयास कर लोगों की सेवा देने का कार्य किया l
इसमें संतोष जायसवाल, रवि गुप्ता सुहैल अतहर, अनूप केशरी, डा अविषेक चौरसिया, धीरेंद्र सिंह, डा मानवेन्द्र जायसवाल, अंकित जायसवाल इत्यादि लोगों की उपस्थित रहीं l