महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में ​​​​​​​बच्चों को बांटी गई निशुल्क खेल सामग्री

चंदौली जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह और डा.आर.डी.मेमोरीयल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्पोर्ट्स सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित की गयी  ।

 

महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज

बच्चों को बांटी गई निशुल्क खेल सामग्री

चंदौली जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह और डा.आर.डी.मेमोरीयल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्पोर्ट्स सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित की गयी  ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा विजय प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि बाबा किनाराम मठ के संयोजक अजित सिंह, डा.आर.डी.मेमोरीयल हॉस्पिटल के डा. विवेक सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह द्वारा बच्चों के बीच खेल सामाग्री का वितरण किया गया।

वही मुख्य अतिथियों ने कहा कि भिक्षाटन कर के जनपद के जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा व स्पोर्ट्स के क्षेत्र मदद करना अत्यंत सराहनीय कार्य है जिसे लेकर सभी ने दुर्गेश का हौसला बढ़ाया इस नेक अभियान में हमेशा समर्थन व सहयोग रहेगा।

इस मौके पर प्रधानाचार्य  रामचंद्र शुक्ल, डा.विवेक सिंह, संतोष सिंह, अंकित जायसवाल, उपेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन अध्यापक बृजेश सिंह ने किया ।