सैयदराजा व धानापुर शहीद स्मारक पर बैंड धुन बजाकर शहीदों को किया गया याद
सैयदराजा में थाना प्रभारी ने शहीदों को किया माल्यार्पण
राष्ट्रगान के साथ किया शहीदों को याद
शहीद स्मारकों पर काकोरी ट्रेन एक्शन के माध्यम से शहीदों को किया गया नमन
चंदौली जिले के सैयदराजा शहीद स्मारक पर सैयदराजा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी व पुलिस लाइन से आई बैंड पार्टी द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर पहले तो राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। उसके बाद शहीदों की याद में बैंड पार्टी ने धुन बजाकर आज के दिन हुए काकोरी ट्रेन के घटना में शहीद हुए याद किया गया और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें धुन के माध्यम से नमन किया गया।
बता दें कि काकोरी ट्रेन एक्शन आयोजन 2024 के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए पत्र के क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले शहीद स्मारकों पर काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह के क्रम में दिनांक 8 एवं 9 अगस्त को जिले के शहीद स्मारकों पर शहीदों को नमन कर बैंड पार्टी के राष्ट्रीय ध्वनि के साथ उन्हें याद करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके क्रम में पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक राम करन साथ होमगार्ड विभाग की बैंड पार्टी पहले तो धानापुर शहीद स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत की धुन से याद करने का कार्य किया।
इसके बाद टीम द्वारा सैयदराजा शहीद स्मारक पर सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पहले शहीद स्मारक पर मल्याणपर्ण कर शहीदों को नमन किया गया एवं काकोरी ट्रेन एक्शन आयोजन पर मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्डस रामनगर वाराणसी की बैंड टीम सफी उल्ला प्रथम बैण्ड मेजर, दुर्गा प्रसाद बैण्ड मैन,सफी उल्ला द्वितीय बैण्ड मैन,चंद्रमा प्रसाद बैण्ड मैन, बसंत राम बैण्ड मैन तथा हीरालाल बैण्ड मैन द्वारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया।
उसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कस्बे के आसपास के लोग भी इस बैंड धुन को सुनकर मौके पर पहुंच गए और चर्चा करने लगे तभी सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह बैंड पार्टी पुलिस लाइन से शहीदों के सम्मान को लेकर काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह के क्रम में आज सैयदराजा शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है।
इस दौरान समाजसेवी अंकित जायसवाल तथा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा कार्यक्रम सम्मिलित रहे।