दरोगा जी की पड़ जाती नजर तो बंद हो जाता जूए का अड्डा
 

 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर ग्राम पंचायत के डिलिया काली मंदिर पर आए दिन जुआ होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण मंदिर जुआ खेलने का अड्डा बना हुआ है ।


बताते चलें कि डिलिया स्थित काली मंदिर पर आए दिन जुआ खेलने जाने के कारण मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।  आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार मंदिर परिसर में जुआ खेलने का कार्य किया जा रहा है। 


यह भी जानकारी हुई है कि लगभग लाखो रुपए का जीत हार इस खेल में होता रहता है। जिससे आसपास के बच्चों एवं मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में एक भय का माहौल भी व्याप्त रहता है।  इस जगह पर पुलिस का किसी प्रकार का भय ना होने के कारण लोग निश्चिंत होकर जुआ खेलने का काम करते हैं। जिससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।


इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा इस जगह का भ्रमण कर दिया जाए तो यह जुआ खेलने का कार्य यहां बंद हो सकता है।