चंदौली पुलिस ने भी ऐसे मनायी गांधी व शास्त्रीजी की जयंती, पुलिस वालों को दिया संदेश
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 152वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण करते हुए सलामी के उपरांत उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी।
इसके बाद कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाना होगा जो घर, आंगन तक ही सीमित न रहकर हमारे मन व कर्म मे भी हो। गरीब व असहाय लोगों के प्रति उदारता एवं सहानुभूति के साथ उनका आदर सत्कार करें। ईश्वर नें हम सबको यह अवसर दिया है कि हम सब ऐसे सभी लोगों की सेवा कर सकें, यह वर्दी हम सबकी शान है और सदैव इसकी गरिमा को बरकरार रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य है। हमें अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से प्रत्येक व्यक्ति की सहायता व सहयोग करना है। ऐसे महान व्यक्तित्व का सपना तभी पूर्ण होगा जब हम सब शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कम्बल भी वितरित किए गए।
जनपद के प्रत्येक थाना/कार्यालयों पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता के चित्र का अनावरण करते हुए हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनायी गयी।