इनामिया अपराधी सोनू सोनकर अरेस्ट, कोतवाली पुलिस ने कचहरी के पास दबोचा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के इनामी और शातिर अपराधी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली सूचना मिली थी कि
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के इनामी और शातिर अपराधी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली सूचना मिली थी कि एक शातिर अपराधी अपने बचाव में कानूनी मदद के लिए कचहरी की ओर गया है। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

पकड़े गए इस शातिर अपराधी का नाम सोनू सोनकर है और यह मुन्ना सोनकर का लड़का है। यह फगुइयां थाना चंदौली का रहने वाला बताया जा रहा है।

अभियुक्त सोनू सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर काफी दिनों से फरार चल रहा था और इस समय अपने वकील से मिलने कचहरी गेट पर गया था।

मौके पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने अपने हमराहियों के साथ कचहरी गेट पर पहुंच कर अभियुक्त सोनू उपरोक्त को दबोच लिया और थाने लाकर विधिक कार्यवाही में जुट गए।

इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोनू सोनकर के ऊपर पहले से ही ढाई हजार का इनाम घोषित है और यह गैंगस्टर एक्ट का फरार मुजरिम है। इसे मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसकी गिरफ्तारी में अरविंद पाल, रिजर्व कांस्टेबल राहुल यादव एवं कांस्टेबल मोहम्मद शहर सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे।