पशु तस्करों पर शिकंजा कसने की पहल, चौबेपुर की तस्करी गैंग पर गैंगस्टर
पशु तस्करी में संलिप्त गैंग लीडर व गैंग सदस्य पर लगा गैंगस्टर
सैयदराजा पुलिस ने की कार्रवाई
चौबेपुर का रहने वाला है पशु तस्कर
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा गौ तस्करी करने वालों के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही की गई है। इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु करता है गोवंश की तस्करी जैसे अपराध कारित करते है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मुकेश कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा गौ तस्करी करने वाले अभियुक्त गण गैंग लीडर ऱाजबली यादव पुत्र फैलू यादव निवासी शिवदशा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 42 वर्ष व गैंग सदस्य धर्मेन्द्र चौहान S/O रामनिवास चौहान निवासी नोनियापुर थाना मुफसिल जिला बक्सर बिहार उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 175/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी कांस्टेबल विष्णु प्रजापति कांस्टेबल बृजेश चौहान सम्मिलित रहे।