अपनी कार दूसरे को देकर कराता था गांजा तस्करी, चंदौली पुलिस ने दबोचा
 

 चंदौली सदर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी गुरुवार को 12:30 बजे के आसपास चंदौली टैक्सी स्टैंड के पास से की गई है। पकड़ा गया आरोपी बृजेश कुमार पुत्र भोलाराम है। यह आजमगढ़ जिले के बाज बहादुर इलाके का रहने वाला है।

 
 

आजमगढ़ के डीएवी कालेज में है चपरासी

अपनी कार से कराता था गांजा तस्करी

गाड़ी का बेचीनामा करके देता था पुलिस व कोर्ट को धोका

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त अपनी गाड़ी को गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल करता था और एक गांजा तस्कर के साथ मिलकर इस कारोबार में पैसे कमाता था। 

 चंदौली सदर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी गुरुवार को 12:30 बजे के आसपास चंदौली टैक्सी स्टैंड के पास से की गई है। पकड़ा गया आरोपी बृजेश कुमार पुत्र भोलाराम है। यह आजमगढ़ जिले के बाज बहादुर इलाके का रहने वाला है।

 बताया जा रहा है कि डीएवी इंटर कॉलेज आजमगढ़ में परिचारक के पद पर तैनात बृजेश कुमार अपनी गाड़ी यूपी 50 बीएस 9304 को लोन पर लिया था और उस गाड़ी से यह धर्मेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करता था। यह गाड़ी इसके पहले भी पकड़ में आई थी, लेकिन उसे कोर्ट से इसने रिलीज करा लिया था। इस गाड़ी का उपयोग वह लगातार गांजा तस्करी में कर रहा था। गाड़ी का बेचीनामा करके गांजा तस्करी करने का यह खेल लंबा नहीं चल सका और वह जेल चला गया।

 चंदौली कोतवाली पुलिस में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 122 सन् 2023 में चंदौली कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राघवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज पांडेय और कांस्टेबल गौतम सरोज शामिल थे।