गांव चलो अभियान में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने लगाई चौपाल, सरकारी योजनाओं की जमकर तारीफ
गांव चलो अभियान में लाभार्थियों से संवाद
हटिया गांव में शासन की योजनाओं पर लाभार्थियों से संवाद
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने की चर्चा
चंदौली में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने गांव चलो अभियान में हटिया गांव पहुंच शासन की योजनाओं में लाभांवित लाभार्थियों से संवाद किया और मोदी सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने दीवार लेखन "एक बार फिर मोदी सरकार" कार्यक्रम में पार्टी का नारा और चिन्ह बनाकर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। वहाँ रात्रि प्रवास के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा डबल इंजन सरकार है और सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को पूरा करने के लिए मोदी जी और योगी जी की सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रही है।
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने यह भी कहा है कि जबसे देश और प्रदेश में भाजपा कि सरकार आयी है तब से ही सुरक्षा के बेहतर वातावरण के साथ समाज के हरेक तबके की समृद्धि और खुशहाली का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तरप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की डबल इंजन की सरकार लोगों को सुरक्षा और सम्मान देने के साथ उन्हें स्वावलंबी भी बना रही है।
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि पिछले 10 साल में केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए कौन-कौन से बड़े कार्य हुए और ऐसी कौन सी योजनाएं हैं, जिनसे व्यापक स्तर पर लोगों को फायदा मिला। इन सब बातों को साझा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है। गुरुवार को चंदौली के हटिया गांव पहुंचकर उन्होंने घर-घर दस्तक दी। ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें मिले लाभ के बारे में जानकारी ली।
लाभार्थियों से संवाद के बाद राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने हटिया गांव में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद देश और प्रदेश में व्यापक परिवर्तन हुआ है। 2014 के पहले गांव को कोई पूछता नहीं था। गरीबों के बारे में कोई सोचने वाला नहीं था। महिलाओं के बारे में कोई बोलता नहीं था। नौजवानों का हाल-चाल लेने वाला कोई नहीं था। किसान तबाह था, गरीब भूखों मरता था, किसान आत्महत्या करता था। उन्होंने कहा कि जबकि आज गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के हरेक तबके के लिए सरकारी योजनाएं बेहद प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रही हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से शिव तपस्या पासवान ( पूर्व विधायक), सुभाष सोनकर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), मृत्युंजय मौर्य (पूर्व प्रधान), टुनटुन सिंह, रामध्वजा सिंह जी (पूर्व प्रधान), मुमताज अहमद,धीरेंद्र मौर्य, सुजीत कुमार मौर्य, बसन्त गुप्ता (पूर्व प्रधान), संजय गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, सौरभ पाण्डेय, संजय तिवारी, शेषनाथ सिंह, गया राय जी, कुलदीप मौर्य,यशवंत सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे है।