अब कोटेदार बेंचेंगे गैस सिलेंडर, गांवों में घर घर गैस पहुंचाने की हो रही तैयारी
गैस एजेंसी व कोटदार के बीच होगा समझौता
कोटदारों को प्रति सिलेंडर 45 रुपए कमीशन
अब पांच किलो के सिलेंडर में भी मिलेगी गैस
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और गैस एजेंसी संचालकों की बैठक करके उनको लाभ व पैसा कमाने की तरकीब समझायी गयी। इसमें एजेंसी संचालकों को बताया गया कि ग्रामीण इलाके के लोगों को पांच किलो के गैस सिलेंडर का कनेक्शन और रिफिलिंग करने की व्यवस्था शासन की ओर से चालू कर दी गई है। ऐसे गांव के कोटेदारों के माध्यम से लोगों को कनेक्शन और सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बदले कोटदारों को प्रति सिलेंडर 45 रुपए कमीशन मिलेगा।
मीटिंग में गैस एजेंसी संचालकों को संबोधित करते हुए डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाके के लोगों को घरेलू गैस कनेक्शन देने के लिए प्रचलन में अब पांच किलो का सिलेंडर लाया गया है। ताकि आसानी से गांव में छोटे सिलेंडर पहुंच सके व गांव के लोग कम पैसे में छोटे सिलेंडर वाली गैस पाकर अपना काम चला सकें।
आमतौर पर देखा जाता है कि गांव तक गैस वितरकों की पहुंच नहीं होने के कारण गैस सिलेंडर काफी कठिनाई से घरों तक पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए कोटेदारों को इस योजना में शामिल किया जा रहा है।
डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि काटेदारों और क्षेत्रीय गैस एजेंसी संचालक के बीच समन्वय स्थापित करके योजना को आगे बढाया जाएगा। कोटेदार के दुकान तक एजेंसी संचालकों के द्वारा गैस सिलेंडर पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद वह ग्राहकों उपलब्ध कराएगा।
डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोटेदार के द्वारा गैस कनेक्शन देने के दौरान कुछ नियमों और शर्तो का पालन किया जाएगा। साथ ही उपभोक्ता का आईडी प्रूफ जमा करने के बाद नया कनेक्शन दिया जा सकेगा। बताया कि कोटेदार के दुकान में एक बार में सौ किलो से अधिक का गैस कनेक्शन रखने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही वहां अग्निशन यंत्र भी लगवाया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने से रोका जा सके और आग लगने की स्थिति में तत्काल काबू पाया जा सके।