PM गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ पर गौतम तिवारी ने गरीबों को वितरित किया अन्न
 

 


चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीब जनता को सरकार की पहल पर फ्री अन्न वितरण किया गया।  जिसमें  मुख्य अतिथि  ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी द्वारा अन्न वितरण कार्यक्रम किया  गया ।


बताते चलें कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बरहनी ब्लाक के कल्याणपुर ग्राम सभा में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व भाजपा के मंशा के अनुरूप मोदी व योगी सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान गौतम तिवारी ने ग्राम की गरीब जनता को निशुल्क राशन वितरित कर योजना का शुभारंभ किया गया।  जिसमें ग्राम के गरीब जनता को इस योजना के बारे में विस्तृत बताते हुए अन्न वितरण किया गया।


 इस दौरान ग्राम प्रधान गौतम तिवारी ने बताया कि मोदी व योगी सरकार तथा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रयासों के अनुरूप कोई भी व्यक्ति  ग्राम सभा में भूखा न रहे इसके लिए हर ग्राम सभा वार ऐसी योजना को लागू किया गया है जो कि गरीब के हर सपने को साकार कर सकें। यदि गरीब को दो वक्त की रोटी मुहैया हो जाएगी तो वह कोई भी कार्य करने में सक्षम होगा ।


 इस दौरान सैयदराजा वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र यादव, उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद है।