एक मार्च से शुरू होने जा रही है गेंहू की खरीद, चंदौली में करना होगा इंतजार
अभी फसल तैयार होने में है देरी
क्रय केंद्र या जन सेवा केंद्र पर करा लें पंजीकरण
गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन है जरूरी
चंदौली जिले में जिला विपणन विभाग की ओर से एक मार्च में गेंहू की खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए विभाग के द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो चुका है। क्रय केंद्र या जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर गेहूं बेचने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन कर सकता है। अभी तक गेहूं खरीद के लिए 51 केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन 36 केंद्र और बनाने के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है।
बताते चलें कि जनपद में लगभग 1,10,000 हेक्टेयर से अधिक में गेहूं की बोवाई की गई है। किसानों के गेहूं को खरीद के लिए जिला विपणन विभाग की ओर से पहले 51 केंद्र खोले गए थे। जहां एक मार्च से गेहूं की खरीदारी शुरू होनी थी। लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 87 हो गई। इसमें विभाग की ओर से हाल ही में 36 केंद्र खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ताकि अधिक से अधिक गेहूं खरीदारी हो सके और किसानों को खरीदारी में परेशानी ना हो। पहले एक अप्रैल से खरीदारी शुरू होती थी, लेकिन इस बार एक मार्च से ही खरीदारी शासन की ओर से शुरू कर दी गई है और उसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है।
किसान अपना गेहूं बेचने के लिए जहां धान बेचे हैं, उन केंद्रों पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहीं नहीं सहाज जन सेवा केंद्र पर भी पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पिछले वर्ष 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद हुई थी, लेकिन इस चार बढ़कर 2275 रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीद होगी। पिछले वर्ष की तुलना में 150 की बढ़ोतरी की गई है।