उद्यान विभाग आपको दे रहा है मौका, लघु उद्योग के लिए 10 लाख का अनुदान
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना
आटा उद्योग-बेकरी उद्योग चुन सकते हैं आप
दालमिल-राइस मिल उद्योग लगा सकते हैं आप
योजना का लाभ लेने की दी गयी जानकारी
चंदौली जिले में आटा उद्योग, बेकरी उद्योग, दालमिल, राइस मिल उद्योग आदि सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को जानकारी दी गई। उद्यान विभाग की ओर जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 50 से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के बारे में जानकारी दी गई।
इस सम्बंध में जिला उद्यान अधिकारी शीतल प्रसाद वर्मा ने बताया कि योजना के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों जैसे आटा उद्योग, बेकरी उद्योग, दालमिल, राइस मिल उद्योग, आइसक्रीम उद्योग, नमकीन उद्योग, मिठाई उद्योग, जूस उद्योग, दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उद्योग, शहद उद्योग, केक उद्योग, फल एवं सब्जियों से बने खाद्य उत्पाद, अचार, पापड, चिप्स आदि उद्योगों की स्थापना या पहले से स्थापित उद्योगों के विस्तार के लिए 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपये तक अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान विभाग के कार्यालय पर आकर योजना का लाभ ले सकते है।
वही इस योजना के तहत चयनित चार लाभार्थियों का लोन स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इनमें नितिश सिंह और वाशुदेव सिंह को बेकरी उद्योग, वेद प्रकाश गुप्ता को आटा व तेल उद्योग और महिला उद्यमि निक्कु पासवान को ऑयल उद्योग, दुग्ध उत्पाद उद्योग के लिए रीना यादव का नाम शामिल है।