युवती का रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, प्रियंका उर्फ नीलू के रूप में हुयी पहचान
सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली गांव के समीप हादसा
ट्रेन से कटकर प्रियंका उर्फ नीलू की मौत
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर युवती का क्षत-विक्षत शव मिला। आसपास के लोगों ने ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत की आशंका व्यक्त करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना स्थल पर पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहले तो पुलिस को युवती की पहचान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी बाद में उसकी पहचान कर ली गयी।
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के डेवढ़िल गांव निवासी मदन राम की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ नीलू गुरुवार की शाम से ही घर से गायब थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। शुक्रवार को बनौली गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर - युवती का क्षत-विक्षत शव मिला। इससे आसपास गांव के लोग घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गए। किसी तरह इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो वह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और उसकी पहचान की।
फिलहाल मौके पर पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।