राजकीय डिग्री कॉलेज की छात्राओं के लिए सैयदराजा में बनेगा छात्रावास
डिग्री कॉलेज की छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने की पहल
जमीन की खोज में आए तहसीलदार
नेशनल इंटर कॉलेज के पास खाली जमीन पर बन सकती है सहमति
चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में बने राजकीय डिग्री कालेज की छात्राओं को पढ़ने के लिए अब छात्रावास की व्यवस्था में जिला प्रशासन जुट चुका है और छात्रावास के लिए जमीन को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। इसकी पहल में आज सदर तहसीलदार द्वारा नेशनल इंटर कॉलेज के पास बने राजकीय बालिका छात्रावास के बगल में खाली जमीन को लेखपाल व तहसीलदार की मौजूदगी में चिन्हित करने का कार्य किया गया।
साथ ही इस संबंध में बताया गया कि यहां सैयदराजा के राजकीय डिग्री कालेज की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराए जाने के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है और इस जमीन पर समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास बनाने का कार्य समिति अनुमोदन के बाद शुरू कराया जाएगा। इसके लिए आज जमीन का निरीक्षण कार्य किया गया है। यदि समिति द्वारा जमीन की उपलब्धता को पास कर दिया जाएगा तो जल्द से ही सैयद राजा में बने राजकीय डिग्री कालेज में छात्राओं के लिए छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
तहसीलदार द्वारा यह भी बताया गया कि इस जमीन के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा और इस पर अंतिम फैसला समिति के द्वारा किया जाना है और उसके बाद यहां पर कोई निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।