आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल के स्वास्थ्य शिविर में 300 गरीबों की जांचकर दी गई मुफ्त दवाएं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बेदहा टीरो गांव के ग्राम पंचायत भवन पर गरीब जनता के लिए डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टरों ने गरीब, असहाय, लाचार मरीजों का उपचार करके दवाएं दीं। इस दौरान लगभग 300 मरीजों का मुफ्त इलाज कर दवा वितरित करने का काम किया गया।
बताते चलें कि डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा गांव के पंचायत भवन पर भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चंदौली के विभिन्न गांवों के लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया तथा गरीब व असहाय जनता का निःशुल्क इलाज किया गया ।
इस शिविर में मौजूद डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर शुभम सिंह तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विदूषी, अमन सिंह, वैभव सिंह, राम दयाल सिंह, आदर्श सिंह, चेत नारायण सिंह, अभिषेक, शिबू, विकास ,गीतांजलि ,संध्या, नीलम, रिया आदि लोग मौजूद रहे।