प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, की ये प्रमुख मांग
गोंड आदिवासी समुदाय की समस्याओं पर चर्चा
गोंड़ आदिवासी समुदाय को जिलाधिकारी का आश्वासन
नौगढ़ में भी प्रमाण जारी करने की मांग
चंदौली बुधवार को गोंड़ आदिवासी समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अवगत कराया और जिलाधिकारी ने समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर जनपद के गोंड़ जाति सहित 6 अन्य जातियों को अनुसूचित जनजाति में संशोधन कर जनपद को शामिल करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है, जिसके क्रम में गोंड जाति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे से शिष्टाचार मुलाकात कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
शिष्टाचार मुलाकात करने के बाद सभी लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार के प्रोफार्मा को एनआईसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड कराने एवं तहसील नौगढ़ में प्रमाण जारी करने की मांग की। इस बात पर जिलाधिकारी ने प्रमुखता के तौर पर समस्याओं के निस्तारण की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल सत्यनारायण प्रसाद गोंड़ ने कहा कि गोंड आदिवासी समुदाय हमेशा से समाज के हित के लिए कार्य करता रहा है। अनुसूचित जन जाति आदिवासी समुदाय पर हो रही घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया डॉ. सत्येंद्र गोंड़ ने बताया कि विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर प्रमाण पत्र जारी कराने में तहसील कर्मचारी सहयोग करें।
पूर्व जिला अध्यक्ष रामजनम गोंड़ ने कहा समाज में समानता की विचारधारा के साथ कार्य करना चाहिए। किसी विशेष व्यक्ति द्वारा की गई घटना समाज में अराजकता का माहौल पैदा कर सकती है।
इस मौके पर विजय बॉर्डर संतोष प्रसाद गोंड़, रघुवर प्रसाद मनोज कुमार गोंड़, रघुवर प्रसाद गोंड़, मनोज कुमार गोंड़, बृजमोहन गोंड़, प्रतेज गोंड़ भगवान दास गोंड़ सहित अन्य गोंड़ समुदाय के लोग मौजूद रहे।