जिलाधिकारी के आश्वासन पर 150 दिन से चल रहा धरना एक बार फिर स्थगित
बबुरी थाना इलाके के गोरारी गांव का मामला
आने जाने के रास्ता और पानी बहाने की नाली की मांग
जिला प्रशासन ने रास्ता निकालने का दिया भरोसा
चंदौली जिले के बबुरी थाना इलाके के गोरारी गांव के 190 घरों के 1200 लोगों की आने जाने के रास्ता और पानी निकलने की मांग को लेकर 150 दिनों से चल रहा धरना आज जिलाधिकारी के आश्वासन पर एक बार पुनः स्थगित कर दिया गया। आज एक प्रतिनिधि मंडल मणि देव चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी से मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि गोरारी गांव के पीड़ितों को आने जाने का रास्ता और पानी निकासी की व्यवस्था करने की बात करते हुए आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान करना प्रशासन का काम है। जल्द ही गोरारी गांव की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। गोरारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि गोरारी गांव के लोगों की समस्या के स्थायी हल की जरूरत है। हालांकि फौरी राहत मिल चुकी है। हर बार आश्वासन पर आश्वासन ही मिल रहा है। नवागंतुक जिलाधिकारी ने भी दो बार आश्वासन ही दिया है।
पीड़ितों ने कहा कि जिले में न्याय की गति चींटी के समान धीरे धीरे चल रही है। एक बार फिर गोरारी गांव के पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी पर विश्वास जताते हुए धरने को स्थगित कर दिया है। अगर बरसात से पहले समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी।
आज धरने पर सदर अध्यक्ष कन्हैया, ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर मौर्या, मीडिया प्रभारी जीउत, कोषाध्यक्ष खिचडू चौहान, संकठा, शामू ,लालता, उमरावती, मीरा, बबीता, गुड़िया आदि उपस्थित रहे।