सड़क के डिवाइडर के बीच गड्ढे में तड़प रहा है गोवंश, जरा निकलवा दीजिए डीएम साहब
नेशनल हाइवे के बीच में खोदे गए हैं गड्ढे
आवारा जानवरों के गिरने की आशंका बरकरार
रात से ही गिरकर झटपटा रहा है गोवंश
अभी तक नहीं निकाल पाए हैं NHAI के लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात NHAI और सड़क बनाने वाली कंपनी के ठेकेदारों के द्वारा खोदे गए गड्ढे में एक बस गोवंश गिर गया है और रात भर वही चटपटाता रहा।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर काटसिला गांव के पास एक गोवंश रात को सड़क के डिवाइडर के बीच खोदे गए गड्ढे में गिर गया और रात भर वहीं चटपटाता रहा। सुबह जब स्थानीय लोगों ने इसे देखा तो तुरंत NHAI के लोगों को इसकी जानकारी दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक उसे निकाला नहीं जा सका है।
बताया जा रहा है कि सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर पर ऐसे कई गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें कोई भी गिर सकता है। शायद लाइट के खंभे लगाने के लिए इस तरह के गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन इनके खुला छोड़ देने से जानवरों के साथ-साथ आने जाने वाले राहगीरों के भी उसमें गिरकर चोटिल होने की संभावना है।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि इस तरह के गड्ढे खोदकर खुला न छोड़ देने के लिए संबंधित विभाग व ठेकेदारों को निर्देशित करें, ताकि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो।