ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न, 1400 बच्चों ने किया प्रतिभाग
 

चंदौली जिले के  स्व. जयप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट सवैया महलवार के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा  का आयोजन किया गया।
 

कक्षा 6 से 12 वीं तक के छात्र थे सम्मिलित

आधा दर्जन स्थानों पर कराई गयी परीक्षा

जयप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट सवैया महलवार का प्रयास

 

चंदौली जिले के  स्व. जयप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट सवैया महलवार के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा  का आयोजन किया गया। रविवार को जिले के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर कराया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 वीं तक के 1400 छात्र- छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।

जानकारी में बताया जा रहा है कि परीक्षा नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा , बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय नवही, श्री बाबा फौदी इंटर कॉलेज नरसिंहपुर कला, गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज, राजवंश इंटर कॉलेज डवक व भीमराव आंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय  पर सम्पन्न हुयी, जिसमें कक्षा 6 से 12 वीं तक के 1400 छात्र- छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।


ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का संचालन कर रहे स्व. जयप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट सवैया महलवार के अध्यक्ष प्रेम भारती ने बताया कि विगत 2 वर्षों से इस तरह की ढ़ेरों प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए किया जा रहा है। गांव के बच्चें भी शिक्षित होकर राष्ट निर्माण में सहयोगी बनें। उन्होंने बताया कि 1500 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 1400 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।