कजहरा गांव में हुई निर्मम हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन, भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जतायी नाराजगी
डीएम को ज्ञापन सौंपकर रखी मांग
पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग
आरोपियों की गिरफ्तारी पर जोर
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कजहरा गांव में बहुत ही निर्मम तरीके से गांव के दबंगों के द्वारा प्रजापति समाज के एक व्यक्ति पर लाठी डंडों से पीट कर रविवार को हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर गांव में आक्रोश बना हुआ है। वहीं हत्या के पीछे पुलिस व प्रशासन की लापरवाही बतायी जा रही है।
बताते चलें कि अभी तक दबंग की ओर से सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें मुख्य आरोपी अभी तक फरार है, पुलिस के पहुंच से बाहर है। यह घटना जैसे ही भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय प्रेमचंद प्रजापति के संज्ञान में आई तो उन्होंने अपने नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण को लेकर चंदौली जिले के जिलाधिकारी के कार्यालय में जाकर जिलाधिकारी टीकाराम निखिल फुंडे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्पष्ट रूप से इस बात पर जोर दिया कि घटनास्थल में संलिप्त सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए एवं साथ ही साथ पीड़ित परिवार को न्यायोचित आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए।
इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारीगण के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद रहे हैं।