विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, सात सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मनोज पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से मिला
 

प्रभुनारायण सिंह यादव से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

सौंपा सात सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबंद्ध अखिल भारतीय शिक्षक संघ नई दिल्ली ) के जिला महामंत्री मनोज पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से मिला और सात सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की, ताकि उनका व उनके परिवार का भला हो सके।

सभी को भरोसा देते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षकों की सभी मांगें जायज हैं और प्रत्येक मांग को मैं सरकार को भेजने तथा उसे पूरा कराने का प्रयास करूंगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की प्रत्येक समस्या के निदान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहा हूं और आगे भी समस्या को पहले पायदान पर रखते हुए हल कराने की कोशिश करूंगा । 

इस प्रतिनिधिमंडल में जिला संगठन मंत्री पंकज श्रीवास्तव, शिक्षक नंद कुमार शर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, काशीनाथ सिंह ,संतोष मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।