चंदौली जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि, खेतों व रास्तों में जमी दिखायी दी सफेद बर्फ
ओला पड़ने के बाद किसान परेशान
बच्चों को मिल गया खेलने का सामान
देखिए चंदौली जिले का वीडियो
चंदौली जिले के कुछ हिस्सों में बुधवार को दोपहर बाद आए काले बादलों ने इस कदर ओलावृष्टि की कि कई जगहों पर ओले की परत जम गयी। कुछ स्थानों के साथ-साथ खेतों सहित रास्तों पर सफेद बर्फ की चादर की तरह बिछ गयी। बच्चे आसमान से पड़े ओलो को समेटते नजर आए।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर ब्लॉक के हथियानी गांव सहित आसपास के गांवो में दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई। जिससे भारी मात्रा में ओले गिरे। कुछ देर ही ओलावृष्टि हुई जिससे रास्ते और खेतों में सफेद चादर बिछ गई। बड़े-बड़े पड़े ओलो को बच्चे बटोरते और उनसे खेलते नजर आए।
आपको बता दें कि इस तरह की अचानक बरसात व ओला गिरने से किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है और खलिहानों में धान बेचने के लिए परेशान किसानों को भी परेशानी हो सकती है।