हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में विधायक व अफसरों ने जतायी ये उम्मीद
बच्चों को प्रोत्साहित करना हम सबकी जिम्मेदारी
अभिभावकों के साथ साथ शिक्षक व आंगनवाड़ी भी अहम
हमारा आंगन हमारे बच्चे के कांसेप्ट से होगा एक बड़ा परिवर्तन
चंदौली जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षा विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का जनपद स्तरीय उत्सव का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदौली में संपन्न हुआ।
इस दौरान मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ इस मौके पर शिक्षा और बाल विकास विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करना अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों और समाज के अन्य लोगों की जिम्मेदारी है। विधायक ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने में आंगनबाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सारे लोग अगर मिलजुलकर तालमेल के साथ कार्य करेंगे तो सरकार की मंशा आसानी से फलीभूत होने लगेगी।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डीबीटी, मिशन शक्ति और मिशन कायाकल्प जैसे तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ स्कूलों के साथ-साथ गांव तथा शहरी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मिलेगा। इस तरह के कार्यक्रमों से कार्य करने वाले शिक्षकों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार की कोशिश है कि बुनियादी सुविधाओं में विस्तार करके बेहतर तरीके का माहौल बनाया जाए। हमारा आंगन हमारे बच्चे के कांसेप्ट से एक बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा।