ढाबा कर्मचारियों ने पिकअप चालक की जमकर की पिटाई, पुलिस ले गयी थाने
Aug 7, 2021, 08:25 IST
चंदौली जिले में एक ढाबा कर्मचारियों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी है। ढाबे पर खाना खाकर पैसे के लेन देन में विवाद बढ़ने पर यह घटना हुयी है।
बताया जा रहा है कि पिकअप सवार का स्कॉरपियो से पीछा करके मारपीट की गयी है और पिकअप में भी तोड़फोड़ हुयी है। चालक रामनगर से आ रहा था और सैयदराजा की ओर जा रहा था तभी होटल पे खाना खाने के बाद पैसे के विवाद में यह बवाल बढ़ गया ।
हालांकि घटना की सूचना पाकर पहुंची सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने मामले में शामिल दोनो पक्षों को थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह मामला जेठमलपुर के समीप NH-2 हाईवे का है, जिसमें शिकायत के आधार कार्रवाई की जा रही है।