हर घर योग के लिए आयुष विभाग कर रहा है मेहनत, शिविर लगाकर किया जा रहा है योग

 चंदौली जनपद के सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभिन्न सार्वजनिक पार्कों स्कूलों और कालेजों में योग के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
 

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के प्रभारी करा रहे योग

कई जगहों पर लग रहे योग शिविर

18 जून को काली माता मंदिर में लगेगा शिविर
 

चंदौली जिले में आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम को जोर शोर से मना रहा है। हर घर योग थीम को लेकर बड़े उत्साह के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारी योग प्रशिक्षकों के साथ मिलकर योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

 बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के सहयोग से पूरे जनपद में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है और योग तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए उत्तम स्वास्थ्य के लिए योगासन एवं अन्य योग संबंधी क्रियाओं को बताया जा रहा है।

 चंदौली जनपद के सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभिन्न सार्वजनिक पार्कों स्कूलों और कालेजों में योग के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्याम सुंदर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बालमुकुंद,डॉ. युगल किशोर पांडेय, दिनेश यादव, डॉ प्रमोद कुमार इत्यादि लोगों का सहयोग मिल रहा है।

 बताया जा रहा है कि कल 18 जून को काली माता मंदिर चकिया और 19 जून को मुगलसराय में योग शिविर का कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोग शिरकत करके इसका लाभ उठा सकते हैं।