हर माह के पहले मंगलवार चंदौली में मिलेंगे न्यूरोसर्जन डॉ. कुमार आशीष, ऐसे ले सकते हैं न्यूरो संबंधी सलाह
चंदौली समाचार से बातचीत के दौरान डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि हर माह के पहले मंगलवार को जनपद चंदौली में दोपहर 12:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक ओपीडी की सेवा देने आएंगे। इस दौरान जिले के लोग इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
चंदौली जिले में अब आने लगे हैं न्यूरो सर्जन
हर माह के पहले मंगलवार को सुविधा
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार आशीष से ऐसे ले सकते हैं सलाह
चंदौली जिले के अंदर अब न्यूरो सर्जन की सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके लिए जाने माने सर्जन व न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार आशीष ने अपनी सेवाएं देने की तैयारी की है। सुविधा अब चंदौली जिला मुख्यालय पर हर महीने के पहले मंगलवार को उपलब्ध होगी।
चंदौली समाचार से बातचीत के दौरान डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि हर माह के पहले मंगलवार को जनपद चंदौली में दोपहर 12:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक ओपीडी की सेवा देने आएंगे। इस दौरान जिले के लोग इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
चंदौली जिले के अंदर अब न्यूरो सर्जन की सेवाएं उपलब्ध कराने वाले पहले चिकित्सक हैं। इसके लिए जाने माने सर्जन व न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार आशीष ने माह के पहले मंगलवार का दिन चुना है। चंदौली जिला मुख्यालय पर सुविधा मिलने से अब न्यूरो से संबंधित मरीजों को बनारस या लखनऊ का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 4, गौतम नगर, स्टेट बैंक के बगल वाली गली में मौजूद ईशान स्पेशलिटी क्लीनिक पर मौजूद रहेंगे। जिन मरीजों को सिर दर्द, माइग्रेन, मिर्गी रोग, बेहोशी, चक्कर आना, सिर एवं रीढ़ की हड्डी की चोट, कमर और गर्दन में हमेशा बने रहने वाला दर्द, ब्रेन हेमरेज, माइग्रेन, दिमागी बुखार, लकवा, ब्रेन एवं स्पाइनल ट्यूमर, रीड की हड्डी और दिमाग की टीबी, बच्चों के रीड की हड्डी और अन्य बीमारियां से पीड़ित लोग अपना उपचार कराने के लिए सलाह ले सकते हैं।