लाश को घर ले जाने के लिए नहीं मिला रहा था शव वाहन, मनोज सिंह काका के फोन से सुलझा मामला
 

पोस्टमार्टम के बाद रविवार को जब परिजनों को शव हैंडोवर किया गया तो परिजन अस्पताल प्रशासन से शव वाहन को सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए वाहन मांगने लगे।
 

एक्सीडेंट में मृतक के शव को घर भिजवाने का मामला

जिला अस्पताल से नहीं मिल रही थी गाड़ी

मनोज सिंह काका के फोन से जागे सीएमओ

तब जाकर सुलझा मामला

चंदौली जनपद में सभी प्रमुख और बड़े अस्पतालों में स्थानीय लोगों की मदद के लिए एंबुलेंस वहां तैनात की गयी है ताकि जरूरत के समय मरीजों को अस्पताल में लाया और उपचार के बाद सकुशल उनके घर तक पहुंचा जा सके। साथ ही मृत्यु के बाद शव को भी पोस्टमार्टम के बाद घर भेजने के लिए सुविधा दी जाती है, लेकिन चंदौली जिले के पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों को शव वाहन न मिलने से नाराज परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने जिलाधिकारी और सीएमओ से बात कर पीड़ित परिवार को शव वाहन दिलवाया। तब परिवार के लोग अंत्योष्टि के लिए शव  लेकर रवाना हुए।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अमित कुमार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को जब परिजनों को शव हैंडोवर किया गया तो परिजन अस्पताल प्रशासन से शव वाहन को सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए वाहन मांगने लगे। इसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन के लोगों ने शव वाहन उपलब्ध कराने से मना कर दिया।

 जैसे ही इस घटना की जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका को हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय से बातचीत की। तब जाकर पीड़ित परिवार को शव वाहन उपलब्ध कराने की कोशिश की गई। इसके बाद तत्काल पीड़ित परिवार को शव वाहन उपलब्ध कराया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, राजेश यादव, केपी यादव सहित अन्य समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।