चंदौली में तेज रफ्तार ट्रेलरों की टक्कर, एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

अचानक आगे चल रहे ट्रेलर ने किसी कारणवश ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर संभल नहीं सकी और सीधे जाकर टकरा गई।
 

एक्सीडेंट के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी

एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर

कुछ देर के लिए सड़क रही जाम

चंदौली जिले  में नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो तेज रफ्तार ट्रेलरों की आपस में टक्कर हो गई। यह हादसा पचफेड़वा इलाके में हुआ, जहां एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/TTFPHvyl6bQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/TTFPHvyl6bQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रेलर दिल्ली से कोलकाता की ओर तेज गति से जा रहे थे। अचानक आगे चल रहे ट्रेलर ने किसी कारणवश ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर संभल नहीं सकी और सीधे जाकर टकरा गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को आने जाने के लिए खुलवाकर सामान्य किया।